विद्यालयों के परिसर से हटेंगे हाई टेंशन विद्युत तार
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के तहत गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, मध्यान भोजन योजना तथा निपुण भारत मिशन की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
उन्होंने विद्यालय परिसर से हाईटेंशन तारों के हटाने, अध्यापक एवं छात्रों की उपस्थिति, निपुणशाला कार्यक्रम, अधिकारियों द्वारा स्कूल निरीक्षण, आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन, कन्या सुमंगला योजना, समेकित शिक्षा, मध्यान भोजन योजना, किचन गार्डन तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवस्थाना सुविधा तथा अन्य विषयों पर समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का एडमिशन किया जाना है इसलिय वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत प्रतिशत एडमिशन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सभी निजी स्कूलों में छात्रों की वास्तविक संख्या की सही रिपोर्ट तैयार करके 30 दिसंबर तक उपलब्ध कर दे। यदि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट त्रुटिपूर्ण या भ्रामक उपलब्ध कराई जाएगी तो खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत निर्माण कार्य किया जाना है उसका एस्टीमेट बनाकर बीएसए यथाशीघ्र प्रस्तुत कर दें जिससे नगर पालिका की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जा सके तथा धनराशि आवंटित की जा सके। साथ ही जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य होना है अथवा किया जा रहा है वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की खामियां ना रह जाए तथा कोई भी विद्यालय शौचालय तथा पेयजल सुविधा विहीन नहीं होना चाहिए। जर्जर स्कूली भवनो की समीक्षा के दौरान कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरन यथाशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम पोषण योजना के तहत संचालित मध्यान भोजन योजना में लगे रसोइयों तथा अन्य कर्मचारियों का भुगतान हर हालत में समय कर दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण में लगे सभी अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करें यदि स्कूल के निरीक्षण में शिथिलता पाई जाती है तो कारण बताओं नोटिस के साथ-साथ संबंधित अधिकारी के सर्विस बुक में भी एंट्री की जाएगी इसके अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में टॉयलेट, जल निकासी तथा अन्य सुविधा बेहतर होनी चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी साथ ही विद्यालयों के रिक्त पदों को भी यथाशीघ्र भरा जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more