हिन्दी है हमारी शान






Share

हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन हापुड़ की संजय विहार कालोनी में किया गया।
मुंबई के हास्य कवि हरीश शर्मा यमदूत ने कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की तथा मंच संचालन कवि डा अनिल बाजपेई ने किया। हरिद्वार की नवोदित कवयित्री पूजा अरोरा ने पढ़ा, ” बाबुल ने पालना झुलाया ,माँ ने सुनायी थी लोरी..
सब अपनी जगह थे क़ायम ,क्यों बेटियों ने दहलीज़ छोड़ी।
कवि डा. अनिल बाजपेई ने स्वामी विवेकानंद के बारे में पढ़ा, अमरीका जाकर बही,ज्ञान समीर सुगंध! भारत मां तब कह उठी,धन्य विवेकानंद”!!
हैंडलूम नगरी पिलखुआ के डॉ. सतीश वर्द्धन ने पढ़ा कि “विष दिये जाओ तुम हम पिये जायेंगे।प्यार फिर भी तुम्हे हम किये जायेंगे।
सौंपते हैं तुम्हें डोर साँसों की हम।
चाहोगे जब तलक हम जिये जायेंगे”।।
नोएडा के डा मंजीत सिंह अवतार ने पढ़ा,”आजादी ये पाई है कैसी, कैसे तुम्हें बताएं,
देश की आधी जनता भूखे पेट ही सो जाएं,,
ये है आजादी की तान..जिंदाबाद हिंदुस्तान….”
धौलाना के ओज कवि राजकुमार शिशौदिया ने हिन्दी की महिमा का गुणगान करते हुए पढा कि
“हिन्दी हैं हमारी,शान हिन्दी का बढाये मान हिन्दी,
हिन्दी की उतारे हम मिल करे आरती।
हिन्दी का बखान” ।
गाजियाबाद से पधारी कवयित्री रुपा राजपूत ने पढ़ा,
“कोशिशों को सकल एक अम्बर मिले।
सबको खुशियों का पूरा समंदर मिले।
जनवरी से ही शुरुआत हँसने की हो।
और हँसता हुआ ही दिसम्बर मिले”।मुंबई से पधारे हरीश शर्मा यमदूत ने अपनी ” धुंआ और भूत “रचना पढ़ते हुए कहा , “इन्सान तो वैसे भी अब अश्लील नृत्य व गानों में मगन है !
ऐसे में इन भूतों के सिवा कराता ही कौन कवि सम्मेलन है ” !!
मधु अरोरा ,स्पर्श शर्मा,प्रमोद शर्मा ने भी काव्यपाठ किया।

गर्म कपड़ों पर 50% तक की भारी छूट: 9410442142

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

जैन बंधुओं ने सामूहिक णमोंकार महामंत्र का जाप किया

Share

Shareहापुड़, सीमन: श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हापुड़ पर जैन बंधुओं के मासिक जैन मिलन सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ इंजीनियर सतीश कुमार जैन व समाजसेवी दर्शन दयाल जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।      जैन धर्म के अनुयायियों ने सामूहिक णमोंकार महामंत्र का जाप किया। अनीता जैन, सरोज जैन, नीतू जैन, मंजू जैन, मनीषा जैन, भूवन जैन, प्रवीण जैन आदि ने जैन भजन प्रस्तुत किए। मेरठ में सम्पन्न हुए जैन मिलन क्षेत्र संख्या पांच के अधिवेशन में जैन मिलन हापुड़ शाखा को उत्तम शाखा का अवार्ड मिलने पर सभा में हर्ष व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि जैन मिलन तथा महिला जैन मिलन सुमति संयुक्त रुप से धर्म प्रभावना को बढ़ाने तथा सामाजिक सेवा कार्यो में लगे है। संस्थाओं में इन कार्यो को और गति देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर  सुरेश चंद जैन, आभा जैन,राज जैन, निशा जैन, अनिल जैन, संगीता जैन, प्रभा जैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे।हापुड़ में जैन बंधु सभा करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वार्ड की बैठक का आयोजनVIDEO: किसान व अधिकारी के बीच हुई कहासुनीघर में घुसकर मां-बेटे पर हमलाOriginally posted 2020-02-24 13:06:46.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!