हापुड में हिन्दू सम्मेलन 25 अगस्त से
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिन्दू परिषद के हापुड़ जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद विश्व में सदैव हिन्दूओं को संगठित करने का प्रयास करता रहा है।हिन्दूओ में समरसता लाने का 60 वर्षों से प्रयास कर रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और श्री कृष्ण के जन्म को 5251वां वर्ष इसी उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद पूरे प्रांत में हिन्दू जागरण के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।हापुड़ जिले के सभी प्रखंडो में यह कार्यक्रम 25 अगस्त-2024 से 01 सितम्बर-2024 तक आयोजित किये जायेगे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586