हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, जिंदा, खोखा कारतूस और बाइक बरामद की है। घायल बदमाश शाह आलम है जिस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। बदमाश धौलाना थाना से गोकशी में वांछित चल रहा था जो पिलखुवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
गढ़मुक्तेश्वर की पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि मंगलवार की भोर में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस फूलड़ी के जंगल में चेकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकला। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान शाह आलम के रूप में की गई है। घायल पिलखुवा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और धौलाना थाने का दस हजार रुपए का इनामी बदमाश है।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261