होमगार्डस अफसर ने दफ्तर की भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होमगार्डस दफ्तर के लिए आवंटित भूमि पर होमगार्डस अफसर ने कब्जाधारियों से मुक्त करा कर कब्जा ले लिया है। जिस पर अब होमगार्डस दफ्तर बनेगा।
जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा 2019 में होमगार्ड्स कार्यालय के लिए असौड़ा में 760 मीटर जमीन का आवंटन हुआ था लेकिन होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी उस जमीन पर कब्जा नहीं ले पाए थे। पिछले महीने इस जनपद में जिला कमांडेंट के पद पर शासन द्वारा बहुत ही कर्मठ अधिकारी वेदपाल सिंह चपराना को तैनात किया गया है। वेदपाल सिंह चपराना ने प्रदेश में होमगार्ड्स विभाग का पहला प्रशिक्षण केंद्र मेरठ में स्थापित कराया था। चपराना ने बताया कि हापुड़ में होमगार्ड्स विभाग का कार्यालय बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 2019 में भूमि का आवंटन कर दिया था जिस पर विभाग का कब्जा नहीं था । पटवारी व कानूनगो द्वारा आवंटित भूमि की पर कब्जा लिया। भवन निर्माण के लिए होमगार्ड्स मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर बजट आवंटित होगा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950