कवि व साहित्यकार का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां गढ़ रोड स्थित गौशाला में कवि साहित्यकारों का सम्मान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मंच का संचालन साहित्यकार एवं कवि डा अनिल बाजपेई ने किया एवं अध्यक्षता डा आराधना बाजपेई ने की।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ सिंगर अनामिका शर्मा ने ईश वंदना करके किया।
कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डा साधना तोमर रही।
साहित्यकार एवं कवि डा अनिल बाजपेई, डा सतीश वर्धन,डा आराधना बाजपेई ,साहित्यकार
राज चेतन्य ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर सभी साहित्यकारों को पटका,प्रतीक चिन्ह,एवं सम्मानपत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट जनसंपर्क अधिकारी अनुज गोयल ने कहा कवि एवं साहित्यकार समाज के पथप्रदर्शक हैं।
रीजन चेयरपर्सन अनुज मित्तल ने कहा कवि की लेखनी दिशा देने का कार्य करती है। सूर कबीर तुलसी जायसी जैसे महाकवि इस बात के उदाहरण हैं।वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल ने कहा अन्य भाषाएं नदी हैं तो हिंदी मां गंगा है।पारुल जिंदल ने कहा हिंदी जनमानस की भाषा है।
सचिव शालू ग्रोवर ने कहा कि हिंदी हमारे दिलों में समाई हुई है। आरती सिंघल ने कहा हिंदी संस्कार और हमारी धरोहर है।रेखा सिंह ने कहा हिंदी हमारी आत्मा है प्राण है।
इस अवसर पर डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,पारुल जिंदल,शालू ग्रोवर, आरती सिंघल,रेखा सिंह,जागृति शर्मा,डा सीमा सिंह,मिली सिंघल,शिल्पा त्यागी,नीतू गर्ग,मंजू गर्ग,ज्योति साहनी,मनीषा शर्मा,उपस्थित थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more