हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव मुरादनगर देवली में कुछ युवकों ने इस कदर अपना आपा खो दिया कि उन्होंने बेजुबान पर जमकर अत्याचार किया। इस दौरान नासमझ लोगों ने घोड़ी के पैर बांध दिए और उसके ऊपर चढ़कर डांस किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जनपद हापुड़ की पुलिस हरकत में आई और मामले में जांच शुरू कर दी।
दरअसल वीडियो कब की है इसकी जानकारी नहीं लग पाई लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोगों ने एक घोड़ी के चारों पैर बांधकर उसे जमीन पर लिटा दिया और उसके ऊपर उछल कूद करते हुए डांस कर रहे हैं। बेजुबान पर अत्याचार की यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हापुड़ पुलिस हरकत में आई जिसने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।