के.सी. त्यागी जदयू के मुख्य प्रवक्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नागरिकों से गहरा लगाव रखने वाले व पूर्व सांसद केसी त्यागी को जदयू का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर हापुड़ के लोंगों ने हर्ष व्यक्त किया है। केसी त्यागी गत 5 दशक से राजनीति में सक्रिय है और उनके अनेक राजनेताओं से गहरे व बेहतर सम्बंध है।
विहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को जदयू का मुख्य प्रवक्ता व पार्टी का विशेष सलाहकार नियुक्त किए जाने को अहम माना जा रहा है। समझा गया है कि वरिष्ठ नेता केसी त्यागी विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130