हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस वर्ष हुए नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के हाथों से हापुड़ नगर पालिका परिषद की सीट जाने से भाजपा में एक दूसरे पर अब हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में वोटरों को साधने के लिए हापुड़ पहुंचे थे। हालांकि इसके बाद भी मतदाताओं ने पिछले 10 साल से काबिज भाजपा को तगड़ा झटका दिया है।
जनता के मूड़ से ऐसा लग रहा है कि वह अब जागरुक हो चुकी है। यदि भाजपा ने कमर नहीं कसी तो लोकसभा चुनाव पर भी इसका साफ असर नजर आ सकता है। वर्ष 2012 में हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर अनुसूचित जाति से भाजपा की मालती भारती और 2017 में स्वर्ण जाती से प्रफुल्ल सारस्वत ने जीत हासिल की थी। ऐसे में भाजपाइयों को लग रहा था कि यह सीट इस बार भी उनके पाले में ही जाएगी लेकिन मतदाताओं ने भाजपा को तगड़ा झटका देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मतदाताओं ने बता दिया है कि वह अब जागरूक हो चुके हैं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को ग्राउंड पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। डिजिटल रणनीति के साथ-साथ वोटरों को मनाना पड़ेगा। निकाय चुनाव में भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में नगर पालिका में हुए विकास की जगह मोदी और योगी के चेहरे पर वोट मांगा। भाजपा के बड़े पदाधिकारी और नेता हापुड़ नगर पालिका परिषद पर जीत का दम भर रहे थे लेकिन मतदाताओं की नाराजगी ने भाजपा को जबरदस्त पटखनी दी है। अब देखना यह होगा कि लोकसभा चुनाव में जनता का मूड क्या होगा क्योंकि यह जनता है जो सब जानती है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586