मोनोपाज से महिलाएं कैसे निपटें,जाने






Share

मोनोपाज से महिलाएं कैसे निपटें,जाने
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में मोनोरेल पर डॉक्टर्स टॉक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. रेनू बंसल ने महिलाओं में लगभग 45 वर्ष के उपरांत होने वाली मेनोपॉज की समस्या पर संस्था की पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक चक्र रुकने की अवधि आमतौर पर 45 से 50 वर्ष के मध्य आती है। मगर कुछ महिलाओं को 40 वर्ष की उम्र के बाद से ही प्री मेनोपॉज के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इन लक्षणों में रात में पसीना अधिक आना,नींद की समस्या ,बुखार जैसी गर्मी आदि होते हैं। इसके लिए हमें अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाना चाहिए। तेल मसालेदार,भोजन, कैफीन के साथ साथ अवसाद की स्थिति से बचना चाहिए।नियमित योग व्यायाम जरूरी है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि मेनोपॉज के कारण त्वचा में सूखापन आने लगता है।एस्ट्रोजन हार्मोन कम होने से त्वचा पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
संयोजक डा आराधना बाजपेई ने कहा कि इंसानों को जिदंगी देने वाले डॉक्टर्स ही पृथ्वी पर भगवान के जीते जागते उदाहरण हैं। कोरोना काल में जब मंदिर के दरवाजों के पट बंद थे तब डॉक्टर्स अपनी जान पे परवाह न करते हुए लोगो को जिंदगी दे रहे थे। अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा डॉक्टर्स के मार्गदर्शन से क्लब इस प्रकार की जानकारियों से अक्सर ही लाभान्वित होता रहता है।हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
सचिव सुनीता शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स की सेवाएं अनमोल हैं।उनका कार्य प्रशंसा से परे है।
इस अवसर पर शालू गोयल,अर्चना कंसल,सीमा गोयल,नीना गुप्ता ,संतोष शर्मा,आशा भटनागर, बीना वर्मा,उर्मिला शर्मा,सुषमा खन्ना,दीपाली मित्तल,निशा जैन उपस्थित थे।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना वायरस के दृष्टिगत आईसोलेशन वार्ड की स्थापना

Share

Shareहापुड़, सीमन : कोरोना वायरस के दृष्टिगत हापुड़ में आईसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है जिसके लिए जिला कंट्रोल रुम प्रभारी के पद पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा, सर्विलेस अधिकारी डा.जय प्रकाश त्यागी को नियुक्त किया गया है जबकि  डा.दिनेश खत्री को आईसोलेशन वार्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा चिकित्सक, फिजीशियन, पैथोलोजिस्ट,एनेस्थेटिस्ट,स्टाफ नर्स, लैब टैक्रीशियन, वार्ड बाय, चौकीदार आदि की राउड दा क्लाक ड्यूटी निश्चित की गई है। Related posts:नाबालिग के साथ की हरकत,पुलिस ने जेल भेजाहथियार रखने पर मिला दंडभाजपा नेता विकास अग्रवाल ने चौधरी साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मांगा आशीर्वादOriginally posted 2020-03-08 12:55:32.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!