सिम्भावली: जनपद हापुड़ की थाना सिम्भावली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। अब प्रश्न यह पैदा होता है कि बदमाशों पर तमंचे कैसे और कहां से पहुंचे?
सिम्भावली पुलिस ने एक अभियान के तहत खुड़लिया नहर के पास गांव सैना के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त गांव रतुपुरा के जंगल से इश्तकार को भी तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
अब प्रश्न यह पैदा होता है कि लॉकडाउन में आरोपियों के पास तमंचे कहां से और कैसे पहुंचे। पुलिस के लिए यह जांच का विषय है।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509
