सर्दी से बचाव कैसे करें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व संदीप कुमार के मार्गदर्शन में शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए, एडवाइजरी जारी की है।
जिला आपदा विशेषज्ञ राजेन्द्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपदवासियों को शीत लहर में सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की जा रही है। जिसका समस्त जनपदवासी पालन करते हुए अपने आप को शीत लहर से बचाकर रख सकते हैं। एडवाइजरी में बताया गया है कि मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए रेडियो सुने व टीवी देखें तथा समाचार पत्र पढ़ें। सर्दियों के कपड़ों का स्टॉक रखें। कपड़ों की कई परतें अधिक सहायक होती है। आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें। फ्लू के दौरान बहती/बंद नाक वा नाक से खून जाने जैसी विभिन्न श्रीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। जो आमतौर पर ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण विकसित होती या बढ़ जाती है। इस तरह के लक्षणों के लिए डॉक्टर से सलाह लें मौसम की जानकारी औ आपातकालीन प्रक्रिया की जानकार का बारीकी से पालन करें, और सलाब के अनुसार कार्य करें। जितना संभ हो घर के अंदर रहे और ठंडी हवा के संपर्क से बचने के लिए यात्रा कम कम करें।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur