हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के परिसर में एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने शुक्रवार को स्मार्ट बैंकिंग लॉबी ऑक्शन और लोन मेला का फीता काट कर उद्घाटन किया। एचपीडीए के वीसी डॉक्टर नितिन गौर ने ऑनलाइन पर जोर देते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से लोगों को एचपीडीए की प्रॉपर्टी के ऑप्शन के बारे में बताया जा सकेगा। अभी तक पंजीकरण की 1.30 करोड़ राशि प्राप्त हुई है।
वहीं इस दौरान एक अधिवक्ता ने एचपीडीए की वेबसाइट को लेकर कई सवाल खड़े किए। एक तरफ जहां पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मोड को स्वीकारा जा रहा है तो वहीं एडवोकेट शिल्पी गुप्ता द्वारा किए गए 2.40 लाख रुपए की राशि उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर की जो अभी तक प्राधिकरण को नहीं मिली है। ऐसे में तकनीकी टीम, बैंक की टीम और एचपीडीए के अधिकारी तीनों ही कार्यक्रम में मौजूद रहे जो सवालों के जवाब देने से बचते हुए नजर आए।
अधिवक्ता की शिकायत पर एचपीडीए के वीसी ने कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। वहीं बैंक की ओर से बताया गया कि बैंक ने उपभोक्ताओं के लिए एक्सप्रेस-वे और स्मार्ट बैंकिंग लॉबी की शुरुआत की है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622