हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है और जनपद में धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटिंग तथा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्राधिकरण ने अरविंद सिंघल उर्फ सोनू, अजय और मास्टर हरिओम द्वारा अवैध रूप से हापुड़ की दिल्ली-गढ़ रोड पर किसान कोल्ड स्टोरेज के पास की गई लगभग 12000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि भोले-भाले लोगों को अपने विश्वास में लेकर की गई प्लॉटिंग से प्लॉट बेचे जाते हैं जिससे आम आदमी की जेब कट रही है।
इसी के साथ एचपीडीए ने गांधी विहार कॉलोनी आवास विकास कॉलोनी के पास 11,000 वर्ग मीटर में विनोद सागर, विजय, अनिल, हरकेश, दुष्यंत त्यागी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया, अब्दुल गनी, हाजी इदरीश, पप्पी चौधरी, सोमदत्त द्वारा किठोर रोड से ग्राम असोडा रोड पर लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, जावेद पुत्र रशीद अहमद, साजिद द्वारा ग्राउंड ट्याला किठोर रोड पर 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
एचपीडीए ने इसी के साथ विनय कुमार पुत्र राम अवतार द्वारा हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड स्थित आर्य कन्या पाठशाला के सामने मानचित्र के विपरीत निर्माण करने पर भवन को सील कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता नीरज शर्मा, अंगद सिंह प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बता दें कि EHapur News अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है जिसपर प्राधिकरण भी संज्ञान ले रहा है। हापुड़ के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण जारी है जिसकी तस्वीर EHapurNews जल्द ही आप तक पहुंचाएगा।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288