सरसों पर मंडी शुल्क की भारी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की भगवती गंज मंडी व पक्का बाग में अवैध रुप से पनप रहे सरसों व गेहूं के व्यापार से मंडी शुल्क के रुप में मिलने वाले राजस्व से प्रदेश सरकार को हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसा नहीं मंडी समिति हापुड़ को इस तथ्य की जानकारी न हो। समिति तो जानकर भी अनजान बनी है, क्योंकि मंडी समिति के कर्मचारी प्रति बोरी के हिसाब से अवैध वसूली कर चुपचाप खिसक जाते है। यह धंधा रोजाना चलता है।
करीब 5 दशक पहले प्रदेश सरकार ने गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल का निर्माण कराया था और इसके पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों को उसके कृषि उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाना तथा राजस्व चोरी रोकना था। जिला प्रशासन के अथक प्रयास के बाद जिंसों का कारोबार नवीन मंडी स्थल पर शुरु हुआ, परंतु कुछ टैक्स चोर कारोबार को चोरी-छिपे इधर-उधर करते रहते है। हापुड़ की पक्का बाग व भगवती गंज मंडी सरसों के कारोबार होने का अड्डा बनी है, जिसमें मंडी समिति के स्टाफ की मिली भगत है और समिति का स्टाफ रोजाना शाम के वक्त अवैध वसूली कर उड़न छू हो जाते है।
हापुड़ की भगवती गंज मंडी व पक्काबाग में बिचौलियों द्वारा सरसों की कई हजार बोरी का कारोबार रोजाना कराया जा रहा है और भारी स्टाक भी है। हापुड़ में सरसों का स्टाक व कारोबार नफे का सौदा साबित हो रहा है। सरसों में आई तेजी ने स्टाकिस्टों के चेहरों पर रौनक ला दी। हापुड़ में करीब एक लाख बोरी सरसों का स्टाक है। ये स्टाक पक्कबाग, भगवती गंज, नवीन मंडी स्थल, जरौठी रोड, श्यामपुर रोड पर बने अवैध गोदामों में है। सूबे की सरकार को राजस्व चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586