![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/05/nagar-palika-hapur.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निजामपुर बाईपास के पास आई लव हापुड़ लिखा जाएगा। अंग्रेजी शब्द में आई लव तथा हिंदी में हापुड़ लिखा जाएगा जिसके लिए करीब 5.75 लाख रुपए का खर्चा आएगा। हापुड़ शहर में एंट्री करने पर यह लोगों को नजर आएगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने कदम उठाया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700