![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/HPDA-LOGO.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 72 व्यावसायिक भवनों की पार्किंग में अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए हैं और तीन दिन के अंदर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नियमों को ताख पर रखकर अवैध रूप से बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अवैध निर्माण किया हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी आदेश के पश्चात अधिकारी सतर्क हो गए हैं जिन्होंने निरीक्षण कर 72 व्यावसायिक भवनों को नोटिस दिया है। यह भवन वह है जहां बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अवैध निर्माण किया गया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700