हापुड़, पुलिस ने मौहल्ला किला कोना के एक घर में छापा मारकर अवैध रुप से मांस के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से मांस, मवेशी वध में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी फरार हंै।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि किला कोना में एक घर में मवेशियों का वध कर मांस का अवैध कारोबार किया जा रहा है और मांस के पैकेट तैयार कर अन्यत्र सप्लाई किए जा रहे हैं। पुलिस ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापा मारा तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से उपकरण, पशु अवशेष व मांस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी यासीन, सुहान, मुन्ना व चार अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/DEV-NANDINI-HOSPITAL-HAPUR.jpg)