हापुड़, सीमन : पास के गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा गुलशन ने सदस्यों को बताया कि विद्यालय में प्राप्त सुविधाओं का सभी को सदुपयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को समय पर और प्रतिदिन विद्यालय भेजना चाहिए। शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी यही जिम्मेदारी है। यदि शिक्षक और अभिभावक एकजुटता से कार्य करेंगे तो शिक्षा व बच्चों के स्तर में सुधार निश्चित रुप से सम्भव है। विद्यालय परिसर में प्रबंध समिति के सदस्य व ग्राम प्रधान विद्यालय के विकास हेतु चर्चा कर रहे थे। संस्था के मंडल प्रभारी रंजनीश यादव ने विद्यालय प्रबंध समिति को गांव और विद्यालय के विकास की एक कड़ी बताया। शिक्षिका डा. रेणु देवी को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशालाओं में सम्मान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया गया। प्रधानाध्यापिका डा.रेनू देवी ने आभार व्यक्त किया।
हापुड़ में सम्मानित शिक्षिका। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-06 12:30:18.