हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा के जंगल में स्कूटी सवार दो बदमाशों द्वारा एक युवक पर तमंचे की बट से वार कर बाइक व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोनू निवासी गांव सोना थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा में स्थित एलाइंस कंपनी में बॉयलर ऑपरेटर है जो कि गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह मुक्तेश्वरा के जंगल में पहुंचा तो स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे की बट से सोनू के सिर पर वार कर बाइक और स्कूटी लूट ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।