जैन समाज कार्यकारिणी की बैठक मे पर्युषण दशलक्षण महापर्व, रथयात्रा तथा कवि सम्मेलन की व्यवस्थाओ को अन्तिम रूप दिया गया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन ( Ehapurnews.com): जैन समाज के कार्यकारिणी सदस्यो की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी 8 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे पर्युषण दशलक्षण महापर्व की व्यवस्थाओ पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। आगामी 18 सितम्बर को नगर मे निकाली जाने वाली वार्षिक जैनरथयात्रा तथा 19 सितम्बर को मनोहर हैरिटेज मे आयोजित विराट कवि सम्मेलन पर चर्चा हुई। विराट कवि सम्मेलन के सयोजक जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन तथा पूर्व जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि सभी कवि तथा मनोहर हैरिटेज बुक हो गए हैं,जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व पर प्रतिदिन प्रातःकाल पूजा विधान, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संगीतमय टोली बुक हो गई है, मंत्री आकाश जैन ने बताया कि बैंड बाजे बुक हो चुके है,अंकुर जैन ने बताया कि बोलती झांकी बुक हो गई है। बैठक मे जैन समाज के उपाध्यक्ष के कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, हिमांशु जैन आदि उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point