हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर सोना पैट्रोल पंप के पास सीओ डा. तेजवीर सिंह ने एक उत्तराखंड नंबर कार से 34 लाख 70 हजार रुपए नकद बरामद किए। मामले की सूचना मिलने पर उड़न दस्ता भी पहुंच गया और जांच में जुट गया। फिलहाल आयकर विभाग ने जांच शुरु कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी रकम आई कहां से? और यह रकम कहां जा रही थी? चुनाव के दौरान इतनी बड़ी रकम मिलना कई सवाल खड़े करता है। बता दें कि यह गाड़ी अमरोहा के ट्रांसपॉर्टर और शीशा कारोबारी जनपद बिजनौर के नई बस्ती निवासी दुष्यंत की है जो नोएडा से बिजनौर पैसे लेकर जा रहा था।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/12/loan.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2022/01/lohri-preful-2.jpeg)