हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने राजेंद्रनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित मंगल पाण्डेय के द्वारा आज़ादी की अलख जगाने के बाद चन्द्रशेखर आज़ाद, सुभाष चन्द्र बोस, राम प्रसाद विस्मिल, राजगुरु, सुखदेव आदि लाखों देशप्रेमियों के बलिदान व महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, वीर सावरकर आदि के वर्षो संघर्ष से हमारा भारत देश स्वतंत्र हुआ। हमें आपसी सद्भावना, सहयोग व परिश्रम से इसे धर्म संस्कारयुक्त विकसित राष्ट्र बनाना है सभी महासभा विद्वानों ने बलिदानियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिया कार्यक्रम में महासभा संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी व एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, सह संगठन मंत्री पंडित आशुतोष द्विवेदी, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, पंडित नंद किशोर वाजपेयी, पंडित शिवाकांत शुक्ला,पंडित सोनू पाठक आदि शामिल रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700