हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल से लौट रहे एक छात्र के अपहरण की फर्जी सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लिया और जांच की तो घटना फर्जी पाई गई। उसके पश्चात जनपद हापुड़ के पिलखुवा के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि 10 वर्षीय छात्र ने यह फर्जी सूचना दी कि पांच लोगों ने उसका एक वाहन में अपहरण कर लिया है। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब जाकर दूध का दूध और पानी का पानी हुआ। पुलिस फिलहाल छात्र से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा किया क्यों?
दरअसल आपको बता दें कि गुरुवार को पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली कि परतापुर में एक 10 वर्षीय छात्र का स्कूल से लौटते समय कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। मामले में कार्रवाई करते रहे पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आई। जांच के दौरान पुलिस को यह घटना फर्जी पाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर छात्र ने यह झूठी सूचना क्यों दी?