हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस ऑफिस में काउंसलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा करणवीर ने अपने पुत्र व भारतीय सेना में फौजी दिवेश और दोनों साथियों के साथ पुत्रवधू के मामा के सिर पर हेलमेट से हमला किया था। पुलिस ने मामले में करणवीर, दिवेश, राजेंद्र सिंह और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि बाप-बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल दिवेश की शादी पिछले वर्ष 12 मई को गौतम बुद्धनगर के थाना दनकौर के आजाद सिंह की बेटी पल्लवी के साथ हुई थी। पल्लवी का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज का दबाव बना रहे थे। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने शुक्रवार को दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए पुलिस कार्यालय बुलाया जहां पल्लवी के माता-पिता और उसके सगे मामा भी आए थे। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जहां दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा करणवीर ने पल्लवी के मामा रघुराज के सिर पर हेलमेट से हमला कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।