हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए शनिवार को दो पालियों में अधिकारियों व कर्मचारियों को एसएसवी कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया लेकिन इस दौरान छह कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान पहली पाली में 418 और द्वितीय पाली में 344 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहली पाली में दो तथा दूसरी पाली में चार अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन