हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट विनोद राणा एशियन गेम्स के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जीत हासिल करने के लिए विनोद राणा अकेले ही मैदान में डटकर तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को एशियन गेम्स की तैयारी के लिए प्रैक्टिस करते समय विनोद राणा जब दंड लगा रहे थे तो 1500 दंड लगाने के पश्चात वह बेहोश हो गए जिसके बाद पास मौजूद युवक ने विनोद राणा को पानी पिलाया। कुछ देर बाद पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद विनोद फिर से प्रैक्टिस में जुट गए। विनोद राणा का कहना है कि वह जीत हासिल करके ही रहेंगे। इसके लिए वह कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।
हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकलव्य के नाम से मशहूर विनोद राणा ने अपना कमाल दिखाते हुए 19वें एशियन गेम्स के लिए जगह बनाई। चीन में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी के लिए विनोद राणा जुटे हुए हैं जो पुशअप्स लगाते समय बेहोश हो गए। 1500 का लक्ष्य लेकर चले विनोद ने जैसे ही अपना लक्ष्य हासिल किया तो वह बेसुध होकर गिर गए। हालांकि पानी और ग्लूकोस पीने के पश्चात उन्होंने राहत की सांस ली।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622