FILE PHOTO
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में नए गुड़ की आवकें बढ़ने से भाव टूट कर 1190 रुपए प्रतिमन रह गए। नवीन मंडी स्थल पर गुड़ बाल्टी तथा पक्काबाग मंडी में डिब्बा बंद गुड़ खुरपाड़ खूब आ रहा है। गुड़ की मुख्य मांग असम, बंगाल, बिहार से है। तथा लोकल मे है। जब चालू सीजन में गुड़ का कारोबार शुरु हुआ था, भाव 1400 रुपए प्रति मन खुला था। फिलहाल गुड़ में नरमी का रुख बना है।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158