जैन भक्तों ने तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर तीनों जैन मंदिरो में निर्वाण लाडडू चढाए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के 23वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर रविवार को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेरठ रोड तथा शंकर गंज मन्दिर, गढ रोड पर जैन भक्तों ने श्रद्धांपूर्वक विश्व कल्याण तथा प्राणी मात्र की सुरक्षा के भाव से निर्वाण लाडडू चढाया। प्रातःकाल से ही जैन भक्तों का मन्दिरों मे पहुंचना प्रारम्भ हो गया। प्रातःकाल अभिषेक पूजन शान्तिधारा की गई। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि आज जैन धर्म के 23 वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक है। आज ही के दिन तीर्थकर पार्श्वनाथ ने जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थराज सम्मेद शिखर पर घोर तप साधना करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था। उनके मोक्ष स्थल ( पार्श्वनाथ टेक) पर हजारो जैन भक्त प्रतिवर्ष दर्शन कर वन्दना करते हैं।उन्होंने अहिंसा, त्याग, संयम, जीवदया, अपरिग्रह का संदेश दिया। जैन धर्म के संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, मंत्री आकाश जैन,राजेश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार,महामंत्री सुशील जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, प्रदीप जैन, अनिल जैन (क्राकरी वाले),अर्चित जैन, राजीव जैन, वाई के जैन, तुषार जैन, प्रभा जैन, रेखा जैन, मनोज जैन, भावना जैन, रेणुका जैन, मनीष जैन, विकास जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700