जैन भक्तों ने तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर तीनों जैन मंदिरो में निर्वाण लाडडू चढाए






Share

जैन भक्तों ने तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर तीनों जैन मंदिरो में निर्वाण लाडडू चढाए

हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के 23वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर रविवार को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेरठ रोड तथा शंकर गंज मन्दिर, गढ रोड पर जैन भक्तों ने श्रद्धांपूर्वक विश्व कल्याण तथा प्राणी मात्र की सुरक्षा के भाव से निर्वाण लाडडू चढाया। प्रातःकाल से ही जैन भक्तों का मन्दिरों मे पहुंचना प्रारम्भ हो गया। प्रातःकाल अभिषेक पूजन शान्तिधारा की गई। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि आज जैन धर्म के 23 वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक है। आज ही के दिन तीर्थकर पार्श्वनाथ ने जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थराज सम्मेद शिखर पर घोर तप साधना करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था। उनके मोक्ष स्थल ( पार्श्वनाथ टेक) पर हजारो जैन भक्त प्रतिवर्ष दर्शन कर वन्दना करते हैं।उन्होंने अहिंसा, त्याग, संयम, जीवदया, अपरिग्रह का संदेश दिया। जैन धर्म के संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, मंत्री आकाश जैन,राजेश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार,महामंत्री सुशील जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, प्रदीप जैन, अनिल जैन (क्राकरी वाले),अर्चित जैन, राजीव जैन, वाई के जैन, तुषार जैन, प्रभा जैन, रेखा जैन, मनोज जैन, भावना जैन, रेणुका जैन, मनीष जैन, विकास जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

 

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:एटीएम बूथ में लगी आग पर पाया काबूमेरठ रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौतएम एस पी कानून बनाने की मांग को लेकर किसानों का धरनाOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!