जेएमएस के विद्यार्थियों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित






Share

जेएमएस के विद्यार्थियों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में बुधवार को साइंस ओलंपियाड के प्रशस्ति पत्र तथा मेडल का वितरण किया गया साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन 25 वर्षों से अधिक समय से अभिनव गतिविधियों और सीखने की प्रक्रिया में आईटी के उपयोग के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वभाव को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है, जिसमें दुनिया भर के स्कूली छात्र हर वर्ष प्रतिभाग करते है जिसके परिणाम स्वरूप सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया । विद्यालय में इस प्रकार के ओलंपियाड विद्यार्थियों की तार्किक शक्ति तथा विषय की जानकारी को बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित किए जाते हैं । विद्यालय का प्रदर्शन विज्ञान तथा गणित के ओलंपियाड में अति उत्तम रहा । लगभग 42 विद्यार्थियों के गोल्ड मेडल तथा 30 विद्यार्थियों का नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ।
कनन बहल , प्रिंस यादव , नमरा शेख , साद , अर्जुन वर्मा , मनस्वी गुप्ता तथा अश्विका वर्मा का नाम उत्तम 25 जोनल टॉपर्स में सम्मलित हुआ । साथ ही देवांश चौधरी, मोहम्मद माज , स्वर्णा चौधरी , वसीम अख्तर ,आयोग सिरोही ,अवनी अटरिया, इबा चौहान, नयन वाजपेई ,जयस बहल , दिव्यांश अग्रवाल , ब्रह्मज्योत सिंह , अन्वी रोहिल्ला कशिश बहल , ग्रंथ यादव , अवनीत कौर चावला, सिमरन बाटला , रबजोत कौर , जैसलिन कौर , सिद्धि त्यागी , केशव सिसोदिया , शिफा, आदित शर्मा , रुद्र प्रताप सिसोदिया, टेलिश , अर्जन अली , राधा त्यागी , आर्यन बाना , यती कंसल , चारु त्यागी ने विज्ञान तथा गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता ।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने सभी बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने बच्चों को बताया कि वह किस तरह ओलंपियाड के जरिए अपनी विशेष विषय की जानकारी क बढ़ा सकते हैं तथा उसमें उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सोनिया शर्मा,आयुषी, विकास सैनी तथा मनीषा तोमर उपस्थित रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़: टोलकर्मियों की दबंगई के बाद छिजारसी चौकी प्रभारी लाइन हाजिरउपचार में लापरवाही बरतने के मामले में चिकित्सक को नोटिस जारीहत्या के प्रयास के इनामी आरोपी को भेजा जेलOriginally posted 2020-03-01 11:59:57.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!