हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा निवासी गुरु कृपा साइकिल स्टोर के संचालक जॉनी ने गुरुवार की शाम को जहर खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की दुकान का मालिक शिवपुरी निवासी संजीव गुप्ता मौके से फरार है।
ज्ञात हो कि बुधवार को किराएदार जॉनी का सामान दुकान मालिक संजीव ने बाहर रखवा दिया था। किराए को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। बुधवार को जॉनी ने परिजनों के साथ धरना भी दिया गुरुवार को दुकान संचालक जॉनी ने जहर खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।