हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में लोगों को मिलावटी जूस पिलाने के आरोप में शिकायत के बाद जूस संचालक की दुकान बंद है। बताया जा रहा है कि दो दिनों से ही दुकान संचालक दुकान को बंद कर भाग गया है। ज्ञात हो कि स्थानीय निवासी ने जूस कॉर्नर के संचालक पर आरोप लगाया था कि वह जूस में केमिकल मिला रहा है। मामले की शिकायत करने के लिए स्थानीय युवक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जूस कॉर्नर के संचालक की शिकायत की। शिकायत के बाद से ही जूस कॉर्नर का संचालक फरार है।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158