हापुड़ में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं “योजना अंतर्गत सोमवार को अभिषेक कुमार सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में महिला कल्याण विभाग हापुड़ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बनी किट मिठाई लडू प्रमाण पत्र आदि उपहार वितरण किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज, श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड डा सुनील कुमार त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड एवं डा० दिनेश खत्री अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड ने कहा कि हमारी बेटियाँ भारत वर्ष की स्वाभिमान हैं। हम सभी को मिलकर लिंग भेदभाव मिटाना है। कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा बच्चो और महिलाओं को लाभ दिलाएं। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए बताया गया। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वुमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में बताया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज द्वारा महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी गई और बताया गया कि किसी भी तरह की समस्या होने पर आप सखी वन स्टॉप सेंटर पर आकर अपनी समस्या बता सकती हैं जिससे आपकी हर सम्भव मदद की जा सके। महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत” विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते उन कार्यक्रम में जा कर योजनाओं की जानकारी लेने से उनका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी श्री मनीष एवं श्री अमित कुमार, सामाजिक कार्याकर्ता, जिला बाल संरक्षण ईकाई केन्द्र प्रबन्ध वन स्टॉप सेन्टर के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित रहें।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457