हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा ,भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के एक से बढ़कर एक कवि व साहित्यकारों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट काव्यपाठ द्वारा मंच को शोभायमान किये। मंच की अध्यक्षता साहित्यकार अशोक गोयल ने की। मुख्य अतिथि मंजु त्यागी और विशिष्ट अतिथि ऋतु गर्ग सिलीगुड़ी (राष्ट्रीय प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन) तथा वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल (प्रदेश प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन उत्तर प्रदेश) आदि उपस्थित रहें। मंच का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष ,भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) ने अपने सुंदर अंदाज में किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि सुनीलानंद के मां सरस्वती जी की पावन वंदना से हुआ। मंच पर उपस्थित कवि डा. अम्बे कुमारी ,विनोद कुमार शर्मा आनन्द ,डा. सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता छाबड़ा, ओमप्रकाश कुंतल ,रमेश कुमार द्विवेदी चंचल, नीतू रानी,महेशचंद्र ,डा. ऋचा शर्मा श्रेष्ठा, राजीव रावत , सुनीलानंद, कवि होरी लाल विनीता, तुलाराम निर्वाण तुला , ओमप्रकाश द्विवेदी के अतिरिक्त अनेक कवियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयां प्रदान की अंत में कार्यक्रम को विराम देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक गोयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी रचनाकारों अतिथियों का आभार प्रकट किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457