हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):हिंदी प्रोत्साहन समिति हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ में एक ऑन लाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल बाजपेई ने की तथा संचालन गरिमा आर्य ने किया।विशिष्ट अतिथि मीनू वर्मा एवम् मुक्ता शर्मा रहीं।
डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,
‘बाज तोलते पंख को,ऊंची भरें उड़ान!
अनिल कभी डरना नहीं,आए जो तूफान’!!
‘भीष्म द्रोण कृप शल्य! करण,और बड़े थे नाम!! जीत मिली जित धर्म था!,वहां रहे घनश्याम’!!
गरिमा आर्य ने पढ़ा,’प्रसन्नता से दामन भर लो
नव वर्ष आया है
दिलों में ले आशाएं अनमोल नव वर्ष आया है
गत वर्ष के दुखों को हरने
मन से हर दुख पीड़ा हरने
सबका मंगल शुभ करने
नव वर्ष आया है’।
डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा,’बढ़ना है अगर आगे तो,राह गढ़ो तुम!
वैशाखियों को छोड़ स्वयं आगे बढ़ो तुम!
अर्जुन का सारथी तो सदा कृष्ण रहा है,पर बन के पार्थ कौरवों से,स्वयं लड़ो तुम’!!
मंजीत सिंह अवतार ने पढ़ा,’भगत सिंह सा शौर्य साहस लेकर तुम आनन्द बनो,
परचम लहरे दुनिया में तुम स्वामी विवेकानंद बनो’।।
डा पुष्पा गर्ग ने पढ़ा,
‘यादें जब मुस्कुराहट बन जाती है,
सपनों की दुनिया सजा जाती हैं ।
मन हौले से गुनगुनाने लगता है,
जब मस्त हवा गीत सुना जाती है’।।
मुक्ता शर्मा ने पढ़ा, ‘मां से बढ़ कोई नहीं,वो है इक प्रतिमान!
परमब्रह्म का रूप है,वो तो है भगवान ‘!!
महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,
‘आन्दोलन के बोझ से ,
पिसा गरीब किसान
मोदी जी खोजो तुरत,
इसका उचित निदान ‘ !!
मीनू वर्मा ने पढ़ा,
‘मां पूजा है वंदना,अद्भुत और अनूप!
मां तो है परमात्मा,है ईश्वर का रूप’!!
संयोजक डा आराधना बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
