हापुड़, बफर जोन में बिना अनुमति के दुकान खोलकर सामान बेचना व्यापारियों को महंगा पड़ा। पुलिस ने आरोपी व्यवसायियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस ने बताया कि मजीदपुरा में फारुख इलियास स्वीट दुकान पर तथा त्रिलोक पुरम में जाकिर, परचून की दुकान पर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे और दुकानों पर भीड़ लगी थी। व्यवसायी व ग्राहक मास्क नहीं लगाए थे। पुलिस को देखकर फारुख व जाकिर भाग खड़े हुए। पुलिस ने फारुख व जाकिर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित बंशी साइकिल वक्र्स के मनीष कुमार के विरुद्ध भी बिना अनुमति के दुकान खोलने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध किए जा रहे मुकद्दमों से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/KARAN-AD-final.png)