वकीलों ने निकाला जुलूस, ड्रोन से निगरानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में वकील बुधवार को एक बार फिर सड़क पर उतर आए और पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी गेट से तहसील चौपला तक जुलूस निकाला। तहसील चौपला से लेकर कचहरी तक भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी बढ़ा दी है। तहसील चौपला पर यातायात जाम रहा।
लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने तथा महिला वकील व उसके पिता के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे और कचहरी गेट पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।
वकीलों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार की दोपहर कचहरी गेट से लेकर तहसील चौपला तक जुलूस निकाला और पुलिस, प्रशासन विरोधी नारे लगाए। वकील हाथों में तख्तियां लिए थे जिन पर पुलिस विरोधी नारे लिखे थे। फ्रीगंज रोड पर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात है और पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से कचहरी परिसर, फ्रीगंज रोड पर वकीलों की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे है।