हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर कुएं में मृत पड़े एक तेंदुए पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीण जब कुएं के आसपास पहुंचे तो उनकी नजर कुएं में मृत पड़े एक तेंदुए पर पड़ी जिसे देखकर क्षेत्र वासियों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेस्ट रेंजर गढ़मुक्तेश्वर जोगपाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/