![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-04-at-1.43.30-PM.jpeg)
लायंस ने ली समाज सेवा की शपथ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में क्लब का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद व समाज सेवा की शपथ ली।
समारोह में अधिष्ठापन अधिकारी विनय सिसौदिया ने नई कार्यकारिणी में डा आराधना बाजपेई को अध्यक्ष, शालू ग्रोवर को सचिव, आरती सिंघल को कोषाध्यक्ष व रेखा सिंह को पी आर ओ की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस गौरव अपने सामाजिक कार्यों से शिखर को प्राप्त करेगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण,सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर उनका ध्यान ज्यादा रहेगा।
सचिव शालू ग्रोवर ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सेवा कार्यक्रमों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
वरिष्ठ अधिकारी सिमरन गोयल ने कहा संस्था का यह पौधा जो उन्होंने रोपित किया था आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है।कोषाध्यक्ष आरती सिंघल एवं पी आर ओ रेखा सिंह ने सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित होने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अशोक मित्तल ने कहा लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने बहुत ही अल्प समय में अपने सेवा कार्यों से पूरे डिस्ट्रिक्ट 321 C 1 में एक अलग पहिचान बनाई है।सेवा कार्यों से हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है।
मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवान ने कहा कि निस्वार्थ भाव के साथ किसी की सेवा करना सच्ची सेवा की श्रेणी में आता है।
मुख्य वक्ता इंटरनेशनल इंडोर्सी विनय मित्तल ने कहा कि कुछ अच्छा करने का जज्बा हमेशा हमारे मन में रहना चाहिए। सेवा परमोधर्म का हमें ध्यान रखना चाहिए। समाज सेवा से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है।
उपमंडलाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने अपने उदबोधन से पहले नए सदस्य डा सुनीता शर्मा को इंडक्शन करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा जो दूसरों के के लिए जीता है वही जिंदगी है। जरूरतमंद एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई श्रेष्ठ कार्य नहीं है।
शामली नगरपालिका के अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि हमें शब्दों पर ध्यान देना चाहिए ये शब्द ही हैं जो हमें जोड़ देते हैं,जो तोड़ देते हैं । अपना और पराया बनाने की क्षमता इन शब्दों ने होती है इसलिए हमें बोलते समय शब्दों का चुनाव अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन कवि व साहित्यकार डा अनिल बाजपेई ने किया।
लायंस क्लब स्टार के सचिव विशाल मल्होत्रा ने गौरव की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,पारुल जिंदल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर
ललित गोयल,प्रमोद जिंदल,पारुल, डा आराधना बाजपेई,जिंदल,सिमरन गोयल,आरती सिंघल,नीतू गर्ग डा सीमा सिंह,गरिमा त्यागी,जागृति शर्मा,मनीषा शर्मा, एडवोकेट ज्योति,मिली सिंघल, डा प्रेमलता तिवारी,रेखा सिंह,शालू ग्रोवर,श्रुति शर्मा,सुनीता स्वामी, सुनीता शर्मा,दीपिका जैन,ममता अरोरा,ज्योति साहनी,डा सुनीता शर्मा,मंजी गर्ग,रीमा,सोना सिंह,शिल्पा त्यागी,आदि उपस्थित रहे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055