लायंस ने ली समाज सेवा की शपथ






Share

लायंस ने ली समाज सेवा की शपथ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में क्लब का अधिष्ठापन समारोह मनाया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद व समाज सेवा की शपथ ली।
समारोह में अधिष्ठापन अधिकारी विनय सिसौदिया ने नई कार्यकारिणी में डा आराधना बाजपेई को अध्यक्ष, शालू ग्रोवर को सचिव, आरती सिंघल को कोषाध्यक्ष व रेखा सिंह को पी आर ओ की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस गौरव अपने सामाजिक कार्यों से शिखर को प्राप्त करेगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण,सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर उनका ध्यान ज्यादा रहेगा।
सचिव शालू ग्रोवर ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सेवा कार्यक्रमों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
वरिष्ठ अधिकारी सिमरन गोयल ने कहा संस्था का यह पौधा जो उन्होंने रोपित किया था आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है।कोषाध्यक्ष आरती सिंघल एवं पी आर ओ रेखा सिंह ने सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित होने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष अशोक मित्तल ने कहा लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने बहुत ही अल्प समय में अपने सेवा कार्यों से पूरे डिस्ट्रिक्ट 321 C 1 में एक अलग पहिचान बनाई है।सेवा कार्यों से हमें असीम सुख की प्राप्ति होती है।
मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पंकज बिजलवान ने कहा कि निस्वार्थ भाव के साथ किसी की सेवा करना सच्ची सेवा की श्रेणी में आता है।
मुख्य वक्ता इंटरनेशनल इंडोर्सी विनय मित्तल ने कहा कि कुछ अच्छा करने का जज्बा हमेशा हमारे मन में रहना चाहिए। सेवा परमोधर्म का हमें ध्यान रखना चाहिए। समाज सेवा से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है।
उपमंडलाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने अपने उदबोधन से पहले नए सदस्य डा सुनीता शर्मा को इंडक्शन करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा जो दूसरों के के लिए जीता है वही जिंदगी है। जरूरतमंद एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई श्रेष्ठ कार्य नहीं है।
शामली नगरपालिका के अध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा कि हमें शब्दों पर ध्यान देना चाहिए ये शब्द ही हैं जो हमें जोड़ देते हैं,जो तोड़ देते हैं । अपना और पराया बनाने की क्षमता इन शब्दों ने होती है इसलिए हमें बोलते समय शब्दों का चुनाव अवश्य करना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन कवि व साहित्यकार डा अनिल बाजपेई ने किया।
लायंस क्लब स्टार के सचिव विशाल मल्होत्रा ने गौरव की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,पारुल जिंदल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर
ललित गोयल,प्रमोद जिंदल,पारुल, डा आराधना बाजपेई,जिंदल,सिमरन गोयल,आरती सिंघल,नीतू गर्ग डा सीमा सिंह,गरिमा त्यागी,जागृति शर्मा,मनीषा शर्मा, एडवोकेट ज्योति,मिली सिंघल, डा प्रेमलता तिवारी,रेखा सिंह,शालू ग्रोवर,श्रुति शर्मा,सुनीता स्वामी, सुनीता शर्मा,दीपिका जैन,ममता अरोरा,ज्योति साहनी,डा सुनीता शर्मा,मंजी गर्ग,रीमा,सोना सिंह,शिल्पा त्यागी,आदि उपस्थित रहे।

निवेश करने का सुनहरा मौका

आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।

DM कार्यालय के बराबर में

होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने

पार्किंग सुविधा के साथ

लोन सुविधा उपलब्ध

15.88 लाख से शुरू ।

पाएं coin हर बुकिंग पर ।

ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।

संपर्क: 9520807055

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:19 पव्वे देसी शराब बरामदडा.अम्बेडकर जयंती पर शोभा यात्राओं की धूम रहीअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि मंडल अखिलेश यादव से मिलाOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!