जनपद हापुड में ठेकों पर शराब मानकों के अनुरूप बिकती मिली
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने जनपद हापुड में शराब के ठेकों पर शराब की बिक्री को मानक के अनुरूप पाया है।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र २संजीव कुमार सिंह ने आबकारी टीम के साथ ग्राम नयाबास के कछार में सर्च अभियान चलाया।अभियान के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आइजीआरएस शिकायत के निस्तारण के क्रम में मंगलवार को सिकंदरपुर देसी मदिरा दुकान में गोपनीय ढंग से टेस्ट परचेज कराया गया जिसमें विक्रेता द्वारा एमआरपी पर मदिरा की बिक्री होते हुएपाया गया।इसी तरह बहादुरगढ़ देसी मदिरा दुकान का शिकायत के निस्तारण के क्रम में गहन निरीक्षण किया गया जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं प्राप्त हुई। मीरा की रेती देशी/विदेशी/बीयर, स्याना चौपला देसी/विदेशी/बीयर, का भीआकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया।
वी0के सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा नरैना देशी शराब दुकान,इकलैंडी ,समाना धौलाना देशी विदेशी, वियर, सिखैडा देशी कमरुद्दीन नगर वियर, समाना विदेशी मदिरा का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया, व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया।सभी अनुज्ञापीओं को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें , व क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की कोई जानकारी हो उसे गपनीय रुप से आबकारी निरीक्षक या जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ को गोपनीय रुप से अवगत कराऐं।जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/ परिवहन, एवं विक्री की रोकथाम एवं वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी रहेगी लगातार जारी रहेगी।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622