हापुड़ के गांव असौड़ा व साकेत के हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर हो जाने के कारण जिला प्रशासन ने गांव असौड़ा में स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकान तथा किठौर रोड पर असौड़ा- द्वितीय देशी शरीब, विदेशी मदिरा व बीयर दुकान तथा साकेत स्थित मॉडल शॉप गड़ रोड हापुड़ को संचालित दुकानों की सूची से जोड़ा गया है। यानि कि अब उक्त दुकानों पर भी शराब की बिक्री शुरु हो गई है।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई व लडुपुरा तथा हापुड़ के असौड़ा व फूलगढी को किया गया है अनसील क्योंकि कोई नया मामला प्रकाश में नहीं आया है