हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा में शिव भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी आस्था का परिचय दे रहे हैं। हापुड़ की मेरठ रोड से गुजर रहे एक कावड़िए ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आस्था के रंग में रंगा यह भक्त भगवान शिव की प्रतिमा को अपने कंधे पर बैठाकर हरिद्वार से ला रहा है। भगवान शिव के एक हाथ में त्रिशूल तो एक हाथ से वह भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। हापुड़ की मेरठ रोड पर किठौर मोड़ के पास का यह दृश्य इस दौरान चर्चाओं में है जहां एक भक्त अलग अंदाज में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कावड़ ला रहा है। जय भोले के जयकारे के साथ भक्त आगे चल रहा है। जगह-जगह श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद भी ले रहे हैं और कुछ तो इस अद्भुत दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536