हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोएना के पास एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया और चार दमकलकर्मी भी केमिकल रिएक्शन के चलते झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के बाद चारों दमकल कर्मियों को घर भेज दिया गया।
आपको बता दें कि हापुड़ की मोदीनगर रोड पर गांव गोएना के पास पवन कुमार की शिव एंड पॉलीमर केमिकल फैक्ट्री है जहां गम पाउडर बनाने का काम किया जाता है। यहां कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल होता है। गुरुवार की तड़के करीब 2:30 शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। बढ़ती आग के कारण दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया जिन्होंने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान केमिकल रिएक्शन के चलते एफएसओ नरेश मलिक, हेड कांस्टेबल योगेंद्र, फायरमैन उस्मान और चंद्रपाल झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950