मां चंडी भक्तों ने देवियों के दर्शन कर पालकी शोभा यात्रा की अनुमति ली
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा के लिए नौ देवियो को आमन्त्रित कर शोभायात्रा के सफल आयोजन की कामना की।
आगामी शरद नवरात्रि के आगमन से पहले रविवार को माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी•), हापुड़ के समस्त सदस्यों ने आगामी नवरात्रि मे प्रतिदिन निकलने वाली चंडी महारानी की पालकी प्रभात फेरी व महानवमी पर निकलने वाली भव्य विशाल पालकी शोभायात्रा के लिए नौ देवियो को आमन्त्रण दिया व साथ ही उनसे महारानी की यात्रा के लिए कार्य आरम्भ करने की आज्ञा लेकर पूर्ण यात्रा के निर्विघ्न सफल होने की कामना की।सभी भक्तो ने सर्वप्रथम सभी ने श्री गणेश भगवान् , श्री चंडी महारानी, श्री दुर्गा महारानी, श्री शिव परिवार,श्री महामायी महारानी, श्री भूमिया माता, श्री चंडी महारानी (चितोली), श्री मंशा महारानी, श्री नव दुर्गा महारानी, श्री पथवारी महारानी, श्री कालका महारानी (दोयमी), श्री गुरु गोरख नाथ जी महाराज सहित सभी भगवानों को पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आमन्त्रण पत्र के साथ आमन्त्रित किया। इस अवसर पर पालकी परिवार के रविंद्र जिंदल, दीपक अग्रवाल,वी• पी• गुप्ता,राहुल कंसल, नवीन आनंद,नरेश शर्मा, देवेश शर्मा, संजय अग्रवाल,अखिल अग्रवाल, महेश रुहेला, पंकज त्यागी, हर्ष शर्मा, तरुण वर्मा, दिपेश वत्स,सचिन वर्मा, अंकित कौशिक,मनु गर्ग, कुश शर्मा, आकाश जिंदल,वंश बंसल, हिमांशु , रमन , विक्रांत, दीपक,संचित, विकास,कैलाश, उज्ज्वल, संदीप, विकास, वाशु, अमित, अनुज, प्रियांशु, ऋषभ, आकाश, शिवम, चंदन, मयंक आदि सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264