हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ में शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती का 197 वां जन्म दिन पर तीन दिवसीय दिव्य ज्ञान भक्ति सत्संग प्रारंभ हुआ जिसका समापन रविवार को होगा।
शुक्रवार की सुबह यज्ञ,भजन व प्रवचन हुए। यज्ञ में यज्ञमान ने आहुतियां डाली तथा बिजनौर के आर्य विद्वान आचार्य कुलदीप आर्य ने कहा कि ईश्वर ध्यान से ही मुश्किलों पर काबू पाया जा सकता है जो केवल सत्संग से प्राप्त किया जा सकता है। मनुष्य को सत्य सनातन वैदिक धर्म से जुडऩे की उपासना करनी चाहिए।
इस मौके पर आनंद प्रकाश आर्य,राधारमन आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी,विनेश गर्ग,मंगल सेन गुप्ता,रेखा गोयल आदि उपस्थित थे।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
