महात्मा बुध जयंती धूमधाम से मनाई
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार को हापुड में महात्मा बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुध पूर्णिमा के अवसर पर मीनाक्षी रोड पर महात्मा बुद्ध जयंती मनाई गई।बुध्द के अनुयायियों ने भगवान बुद्ध के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर बुद्धपूर्णिमा मनाई । इस अवसर पर सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व अन्य मान्य गण धन बंधुओं द्वारा बुध पूर्णिमा के उपलक्ष में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर भगवान बुद्ध के पंचशील व सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर मुकेश कुमार सीटीआई, डॉ मुकेश सैनी, नंदकिशोर सैनी, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह, योगेंद्र सैनी, मदन प्रकाश सैनी, के० पी० सिंह, कौशल सैनी, प्रभात सैनी, देवीदयाल एडवोकेट, देवेंद्र प्रजापति व चंद्रमोहन आदि उपस्थित रहे।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए