व्यापारी प्रतिष्ठानों पर मजबूत सुरक्षा प्रबंध करें
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा के मद्देनजर नजर से बनाई गई योजना दृष्टि के संदर्भ में विभिन्न स्थानों पर पी टी जेड श्रेणी के सी सी टीवी कैमरे,विभिन्न स्थानों पर लगवाए जाने के संदर्भ में सीओ सदर अशोक सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ सतेन्द्र सिंह ने एक मीटिंग संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गुरूवार की शाम को की। सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों का 1 कैमरा बाहर रोड की ओर तथा विभिन्न चौराहों पर कैमरे लगवाने में सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। मीटिंग में अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, महामंत्री संजय अग्रवाल,राजीव गर्ग दतियाना वाले, अशोक बबली,सोनू बंसल, हरेंद्र कौशिक, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, सोनू गारमेंट वाले , पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606