हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेल से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को 25 मई को परेशानी हो सकती है। दिल्ली मुरादाबाद रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। शाहजहांपुर स्टेशन पर रिमोल्डिंग का कार्य होना है इसके अलावा हापुड़ जंक्शन के गेट नंबर 74 पर भी अंडरपास बनाने के लिए छह घंटे का ब्लॉक लिया गया है इसलिए कई ट्रेनों को बदले हुए मार्गों से संचालित किया जाएगा। 25 मई को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जो काम किया जाना है उसके चलते 13 घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। काशी विश्वनाथ दिल्ली एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, गरीब रथ सुपरफास्ट, सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130