अवैध कालोनी का नक्शा बाजार में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड जनपद में अवैध कालोनियों की भरमार है औऱ प्रोपर्टी डीलरों को पीले पंजे का कोई भय नहीं है। जिला अस्पताल के पीछ काटी गई एक अवैध कालोनी का नक्शा बिचौलिए लिए फिर रहे है और निवेशकों को खोज रहे है। यह नक्शा एक के बाद एक बिचौलिए और निवेशकों के बीच घूम रहा है। इस अवैध कालोनी में प्लाट के दाम 8 से 10 हजार रुपए प्रति मीटर बताए गए है। बताते है कि फ्रंट के बीस प्लाट बिक भी गए है। प्रोपर्टी डीलर ने किसान की भूमि खरीद कर उसमें प्लाटिंग की है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950