
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव टूडपुरा निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की शादी गांव अनूपुर डिबाई में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और 21 अक्टूबर को उसकी बेटी के साथ अभद्रता की है जिसका विरोध करने पर ससुरालयों ने महिला को जमकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव टोडपुर निवासी व्यक्ति के अनुसार उसके बेटी का निकाह आठ साल पहले हुआ था। 21 अक्टूबर को उसकी बेटी ससुराल में थी तभी पति अब्दुल समेत अन्य लोगों ने अभद्रता की और पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और अपने मायके पहुंची। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।